Ranchi : कांके चौक में भाजपा के चर्चित नेता अनिल टाइगर हत्याकांड में रांची पुलिस ने FIR दर्ज कर ली. यह FIR पिठोरिया थाना में कांड संख्या 36/25 दर्ज किया गया है. कांके थाना के SI रौशन कुमार सिंह के बयान पर प्राथमिकी दर्ज हुई है. रांची पुलिस के एफआईआर और अपराधी की गिरफ्तारी के समय के विडियो में जमीन आसमान का अंतर देखने को मिल रहा है. रौशन कुमार सिंह द्वारा दर्ज एफआईआर के अनुसार अपराधी की गिरफ्तारी के समय कोई स्वतंत्र गवाह नहीं था. जिस कारण उन्हें पुलिस कर्मियों को गवाह बनाना पड़ा. जबकि, अपराधी की गिरफ्तारी समय का विडियो देखेंगे तो आसपास कई लोग दिख जायेंगे, जो पुलिसिया कार्रवाई को लगातार देखते नजर आ रहे हैं. वहीं, दूसरी बिंदु पर जायेंगे तो यह स्पष्ट है कि स्थानीय लोगों ने पकड़ कर अपराधी (शूटर) को पुलिस को सौंपा था. जबकि, एफआईआर को देखेंगे तो लिखा गया है कि अपराधी को पकड़ने से पूर्व पैर में पुलिस की गोली लगी, जिसके बाद पकड़ा गया है. अब इस केस में देखना यह है कि व्हाट्सएप में वायरल विडियो में सत्यतता है या फिर रांची पुलिस द्वारा दर्ज एफआईआर में ?
भाजपा नेता अनिल टाइगर के संदेही शूटर को गिरफ्तार करने के वक्त का वीडियो pic.twitter.com/KjMwYBcI9f
— Johar Live (@joharliveonweb) March 27, 2025
क्या है मामला
कांके थाना से महज 50 कदम की दूरी पर भाजपा के चर्चित नेता अनिल टाइगर की गोली मारकर हत्या कर दी थी. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने रोहित वर्मा नामक शूटर को पकड़ कर रांची पुलिस के हवाले सौंपा था. वहीं, दूसरा अपराधी अमन सिंह पुलिस को चकमा देकर भाग गया था. इस घटना के बाद आक्रोशित भाजपा-आजसू-जेएलकेएम पार्टी ने रांची बंद बुलाया था. हत्या के दूसरे दिन रांची बंद का राजधानी की सड़कों पर व्यापक असर देखने को मिला. जगह-जगह पर आगजनी कर आवागमन को बाधित कर दिया गया था. शाम पांच बजे शहरी क्षेत्र के दुकानदारों ने अपने प्रतिष्ठान को खोला.
Also Read : BREAKING अनिल टाइगर ह’त्याकांड : रांची पुलिस की त्वरित कार्रवाई में पकड़ा गया शूटर, जमीन विवाद में हुई ह’त्या