धनबाद: जिल के चिरकुंडा थाना क्षेत्र में एक युवक ने बराकर ब्रिज से कूद कर जान देने की कोशिश की है. युवक शादी नहीं होने से अपने पिता से नाराज था. घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मेरी शादी करा दोधनबाद के चिरकुंडा में शादी नहीं होने से अपने से पिता से नाराज युवक ने खुदकुशी की कोशिश की है. युवक रमेश के पिता तपन नाग के मुताबिक वे मुगमा के गोपालपुरा पंचायत के राजपुरा के रहने वाले हैं और उनका पुत्र मिठाई की दुकान में काम करता है. घटना वाले दिन दोनों पिता पुत्र हमेशा की तरह बराकर से वापस लौट रहे थे तभी उनका बेटा से शादी की बात को लेकर कहासुनी हो गई. जिसके बाद गुस्साए युवक ने बराकर नदी ब्रिज से 80 फीट नीचे नदी में कूदकर जान देने की कोशिश की
स्थानीय युवकों ने बचाई जानयुवक को नदी में कूदते देख मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने किसी तरह उसकी जान बचाई, हालांकि नदी में कूदने से युवक बुरी तरह घायल हो गया है. जिसे इलाज के लिए चिरकुंडा पुलिस की देखरेख में धनबाद भेज दिया गया. स्थानीय लोगों के मुताबिक नदी में पानी होने की वजह से युवक की जान बच गई. पानी नहीं होता तो निश्चित रूप से युवक की जान चली जाती. इधर घटना की खबर सुनकर आस-पास के सैंकड़ों लोग घटना स्थल पर इकट्ठा हो गए.मौके पर पहुंची पुलिसमौके पर पहुंची पुलिस ने पूरी घटना को अंदरूनी मामला बताया और कहा पिता से विवाद के बाद बेटे ने नदी में कूदकर जान देने की कोशिश की है.