रांची स्थित पंडरा ओपी क्षेत्र के बनहौरा में आर्थिक तंगी से जूझ रहे अनुपम नामक युवक ने फंदे से झूलकर आत्महत्या कर ली. युवक का नाम अनूपम कुमार दास है और वह बनहौरा स्थित जगन्नाथ तिर्की के मकान में किराए पर अकेले पिछले तीन दिनों से रह रहा था. सूचना मिलने के बाद पंडरा पुलिस मौके पर पहुंची.
मकान मालिक जगन्नाथ तिर्की ने बताया है कि उसने किराया भी नहीं दिया था. वह काम की तलाश में आया था. उसने कहा था कि काम मिलते ही किराया दे देगा. तीन दिनों से लगातार काम की तलाश में निकलता था और शाम को निराश घर लौटता था.
बताया जाता है कि सोमवार को भी वह सुबह काम की तलाश में निकला था, शाम को वापस आकर दरवाजा बंद कर लिया. शाम में मकान मालिक किराए के लिए उसके पास गया था. दरवाजा खटखटाने के बाद जब अंदर से आवाज नहीं आई तो खिड़की से झांककर देखा. अनुपम का शव फंदे से झूल रहा था. तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दी गई.