रामगढ़ । रामगढ़ समाहरणालय के समीप सड़क दुर्घटना में एक अधेड़ व्यक्ति की मौत के बाद काफी बवाल हुआ। बुधवार को ग्रामीणों ने लगभग चार घंटे तक राष्ट्रीय राजमार्ग- 23 को कोठार गांव के पास जाम रखा। घटना की सूचना मिलते ही रामगढ़ एसडीपीओ किशोर कुमार रजक और अंचल अधिकारी सुधीर कुमार मौके पर पहुंचे।
ग्रामीणों ने बताया कि जेल रोड के जरियो गांव निवासी शेरशाह अंसारी (55) की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि मंगलवार की रात ही अज्ञात वाहन के द्वारा जेल मोड़ के पास शेरशाह अंसारी को धक्का मारा गया। इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल शेरशाह अंसारी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां देर रात उनकी मौत हो गई। इसके बाद ग्रामीणों ने बुधवार की सुबह शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया।
ग्रामीणों ने कहा कि जिस स्थान पर दुर्घटना हुई है वहां रोशनी की भारी कमी रहती है। साथ ही वहां पर सड़क निर्माण में कुछ तकनीकी खामी है, जिसकी वजह से आए दिन वहां दुर्घटना होती रहती है। ग्रामीणों को पुलिस प्रशासन की ओर से कार्रवाई करने का आश्वासन मिला। साथ ही रामगढ़ अंचल अधिकारी ने उचित मुआवजा देने का भी आश्वासन दिया। लिखित आश्वासन के बाद लगभग 4 घंटे बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम समाप्त किया।