Mumbai : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर आम लोगों से लेकर सेलिब्रिटी तक अपना विरोध जता रहा है। इसे लेकर बॉलीवुड हस्तियाें ने भी अपना गुस्सा जाहिर किया है। इसी बीच बॉलीवूड के खिलाड़ी अक्षय कुमार का एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसमें अक्षय पहलगाम में हुए हमले पर कड़ा गुस्सा जाहिर करते नजर आ रहे हैं।
#AkshayKumar Strongly REACTS To Pahalgam Terror Attack At #KesariChapter2 Screening; Says, “Terrorists Ko Ek Hi Baat Kehna Chahenge…”- Watch@akshaykumar #BollywoodBubble https://t.co/FeaSyiMiBQ
— Bollywood Bubble (@bollybubble) April 27, 2025
अक्षय कुमार इन दिनों अपनी फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ को लेकर चर्चा में हैं। यह फिल्म जलियांवाला बाग हत्याकांड को दर्शाती है। फिल्म में अक्षय वकील सी. शंकरन नायर की भूमिका निभा रहे हैं। अक्षय ने इस किरदार को इतनी मजबूती से निभाया है कि दर्शक पसंद कर रहे हैं। फिल्म में एक दृश्य है जिसमें जनरल रेजिनाल्ड डायर शंकरन को अंग्रेजों का गुलाम कहता है। तब शंकरन दो शब्दों में जवाब देते हैं। एफएक्सएक्स यू। अब अक्षय ने अपने प्रशंसकों से आतंकवादियों के लिए यही शब्द कहलवाया हैं।
हाल ही में अक्षय कुमार ‘केसरी चैप्टर 2’ की स्क्रीनिंग के दौरान मुंबई में एक मूवी थियेटर पहुंच कर फैन्स को सरप्राइज दिया। उस समय अक्षय ने सभी से बातचीत की। उन्होंने कहा, “मैं आप सभी को एक बात बताना चाहता हूं कि जब हम यह फिल्म बना रहे थे, तो हर सीन करते समय मैं और निर्देशक यह सोचते थे कि जलियांवाला बाग हत्याकांड के बाद सभी के मन में कितना गुस्सा और आक्रोश पैदा हुआ होगा। वह गुस्सा और आक्रोश फिर से उभर आया है। आप जानते ही होंगे कि मैं किस बारे में बात कर रहा हूं। आज भी हमें उन आतंकवादियों से एक बात कहनी चाहिए, जो मैंने फिल्म में कही है। वह क्या है? इसके बाद वहां मौजूद सभी लोग चिल्लाने लगे, एफएक्सएक्स यू। अक्षय कुमार के इस वायरल वीडियो ने फिलहाल सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है।
इस बीच, ‘केसरी चैप्टर 2’ फिल्म को ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी, मलेशिया, न्यूजीलैंड, यूनाइटेड किंगडम और संयुक्त राज्य अमेरिका में भी रिलीज किया गया। इस फिल्म ने अमेरिका में अच्छा प्रदर्शन किया है। इसने अब तक अमेरिका में 7 करोड़ रुपये कमाए हैं। सैकनीलक की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘केसरी चैप्टर 2’ ने पहले छह दिनों में दुनियाभर में 64 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।
Also Read : झारखंड में मौसम ने ली करवट, गर्मी से मिली राहत- जानें अगले एक सप्ताह का हाल