धनबाद : बाल कल्याण समिति (CWC) ने एक अप्रवासी मजदूर जो तमिलनाडु के कोयम्बटूर में रहकर मजदूरी करता था, उसकी 14 वर्षीय नाबालिग बेटी का रेस्क्यू कर परिजनों को सौंप दिया है. दरअसल वो पिता के द्वारा दूसरी शादी किये जाने की बात से नाराज थी. गुरुवार को गायब बच्ची से मिलने के बाद पिता की खुशी का ठिकाना नही रहा. उसने स्वीकार किया कि पांच वर्ष पूर्व उसकी पत्नी का देहांत हो गया था. बच्ची धीरे धीरे बड़ी हो रही थीं और पालन पोषन में उसे परेशानी हो रही थी. सहूलियत के लिए उसने बेटी के समक्ष अपनी दूसरी शादी की बात कही थी. लेकिन उसे नही पता था कि बच्ची घर छोड़ कर चली जायेगी.

वहीं धनबाद बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष उत्तम मुखर्जी ने बताया कि बच्ची जब अपने घर से निकल कर स्टेशन पहुंची तो अकेली बच्ची को देख आरपीएफ ने उसे तमिलनाडु के रेलवे  एवं CWC के माध्यम से सेल्टर होम भिजवा दिया. उसके बाद धनबाद बाल कल्याण समिति (CWC) एवं अन्य सम्बंधित विभाग की सहायता से बच्ची वापस धनबाद लाई गयी और उसे आज परिजनों को सौंप दिया गया.

ये भी पढ़ें: आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम : शिविर मे पहुंचे लोगों की समस्याओं का अधिकारियों ने किया निष्पादन

Share.
Exit mobile version