नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के हमीदपुर गांव में एक हैरान करने वाली घटना घटी है. शादी के दौरान रोटी परोसने में देरी पर नाराज दूल्हे ने शादी से इनकार कर दिया और अपनी बारात लेकर वापस चला गया. यह घटना न केवल दुल्हन और उसके परिवार के लिए बेहद दर्दनाक रही, बल्कि पूरे इलाके में भी चर्चा का विषय बन गई.
पूरा मामला
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि दुल्हन और दूल्हे के परिवारों के बीच शादी की तैयारियां सात महीने पहले तय हुई थीं. इस दौरान दूल्हा मेहमताब बारात लेकर गांव पहुंचा, जहां भव्य स्वागत और खाने का इंतजाम किया गया था. लेकिन शादी की रस्मों के दौरान, रोटी परोसने में थोड़ी देरी होने पर बाराती असंतुष्ट हो गए. इसके बाद हंगामा शुरू हो गया और दूल्हा भी नाराज हो गया. वह शादी से इनकार करते हुए अपनी बारात लेकर लौट गया.
दुल्हन ने बताया कि जब यह घटना घटी, तब वह मेहंदी लगी हुई थी और शादी के सपने देख रही थी. लेकिन दूल्हे ने अचानक उसे छोड़ दिया और उसी रात अपनी रिश्तेदारी की एक दूसरी लड़की से शादी कर ली. दुल्हन और उसके परिवार ने इस घटना को धोखा बताते हुए आरोप लगाया कि शादी की तैयारियों पर कुल 7 लाख रुपये खर्च हुए थे, जिसमें डेढ़ लाख रुपये दहेज के तौर पर दिए गए थे. इस घटना से दुल्हन और उसके परिवार में गहरा दुख और आक्रोश फैल गया है. वे आरोप लगा रहे हैं कि दूल्हे ने जानबूझकर उनका अपमान किया और पूरे परिवार को धोखा दिया. यह मामला अब पुलिस तक पहुंच चुका है, और जांच की प्रक्रिया जारी है.