लातेहार : बालूमाथ थाना क्षेत्र में 7 अक्टूबर को हुए नाबालिग युवती अपहरण कांड का खुलासा लातेहार पुलिस ने कर लिया है. एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि किडनैपिंग मामला पूरी तरह से फेक किडनैपिंग के रूप में सामने आया है. नाबालिक युवति ने अपने परिजनों से तंग आकर अपनी सहेली के साथ मिलकर फेक किडनैपिंग का प्लान बनाई थी. बालूमाथ से फरार होकर रांची में एक व्यक्ति के संरक्षण में रहने लगी थी. युवती के गायब होने के बाद परिजनों ने किडनैपिंग का मामला बालूमाथ थाना में दर्ज करवाया था. जिसके बाद लातेहार के एसपी अंजनी अंजन के निर्देश पर SIT टीम का गठन किया गया. इसके उपरांत गठित टीम ने टेक्निकल तथा इनपुट के आधार पर मामले का उद्भेदन करते हुए नाबालिक युवती को संरक्षण देने वाले व्यक्ति कामेश्वर प्रजापति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. साथ ही नाबालिक युवती को सकुशल बरामद कर उसके परिजनों को सौंप दिया.
बरामद होने के बाद युवती ने बताया कि परिजन हमेशा उसे डांट फटकार करते थे. स्कूल जाने से भी मना करते थे. वहीं उक्त युवती को दसवीं पास हो जाने के बाद शादी करवाने का भी बात करते थे. जिससे वह परेशान होकर अपने सहेली के मदद से 7 अक्टूबर को बालूमाथ से ऑटो में बैठकर मकईया ताड़ होते हुए रांची चली गई थी.
इसे भी पढ़ें: रांची पुलिस अब स्कॉर्पियो से करेगी पेट्रोलिंग, पुलिस मुख्यालय ने दिए 12 नये वाहन