धनबाद : बीसीसीएल गोविंदपुर एरिया 03 अंतर्गत कैलुडीह छाताबाद में संचालित एसटीजी डेको आउटसोर्सिंग कंपनी अपने कर्मियों के वेतन पर मनमानी तरीके से वेतन में कटौती कर रही है. जिसे लेकर कर्मियों ने कंपनी के खिलाफ में मोर्चा खोल दिया है. कंपनी परिसर में कर्मियों ने प्रदर्शन कर अपना आक्रोश व्यक्त किया. साथ ही अनिश्चितकालीन समय के लिये चक्का जाम कर आंदोलन शुरू कर दिया है. कर्मियों ने कंपनी पर आरोप लगाते हुए कहा कि सुरक्षा के खिलवाड़ करने के साथ ही वेतन में कटौती कर मानदेय दिया जा रहा है. हजारों कार्यरत कर्मियों से प्रतिदिन चार सौ रुपये काट कर रख लिया जा रहा है.
आउटसोर्सिंग कंपनी के नियमानुसार 1261 रुपये कर्मियों को दिया जाना है लेकिन कंपनी 8 सौ रुपये प्रतिदिन के हिसाब से मानदेय दे रही है. जिसे लेकर कर्मियों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है. आंदोलन के कारण कंपनी परिसर में वाहन जहां तहां खड़ा हो गया है.
कर्मियों ने कहा पूर्व में हाई पावर कमिटी द्वारा निर्धारित वेतन देने को लेकर आंदोलन किये थे. उस समय कंपनी से वार्ता हुई थी. वार्ता में हाई पावर निर्धारित वेतन भुगतान करने की सहमति भी बनी थी, लेकिन कंपनी अपने वायदे से मुकर वादाखिलाफी कर रही है. अब जब तक कंपनी सही निर्धारित वेतन नही देती है तबतक काम को बाधित रखा जाएगा.
इसे भी पढ़ें: गिरीडीह में 8 साइबर अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ़्तार, प्रतिबिंब एप्प से मिली थी सूचना