देवघर: राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह झारखंड प्रभारी लक्ष्मीकांत बाजपेयी शनिवार को पूर्व मंत्री राज पलिवार के आवास पहुंचे. मधुपुर से भाजपा का टिकट नहीं मिलने के कारण राज पलिवार इन दिनों अपने दल से बगावती तेवर अपनाए हुए हैं. उन्होंने मधुपुर से निर्दलीय चुनाव की घोषणा की है और फॉर्म भी खरीद लिया है. साथ ही भाजपा आलाकमान को सोचने के लिए दो दिनों को अल्टीमेटम भी दिया था. इस बीच भाजपा के झारखंड प्रभारी लक्ष्मीकांत बाजपेयी के राज पलिवार के घर पहुंचने को डैमेज कंट्रोल के रूप में देखा जा रहा है. आवास पर राज और लक्ष्मीकांत बाजपेयी में लंबी बातचीत हुई. राज पलिवार की पत्नी महालक्ष्मी पलिवार ने लक्ष्मीकांत बाजपेयी का स्वागत किया. राज ने अपनी पीड़ा प्रभारी को बताई. उन्होंने कहा कि कैसे भाजपा ने तीन बार उनका मधुपुर से टिकट काटा.
राज ने यह भी कहा कि उन्हें टिकट नहीं मिलने का कोई मलाल नहीं है, लेकिन मधुपुर के जमीन कार्यकर्ता को टिकट न देकर धनवान को टिकट दिया गया. लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने गंभीरता पूर्वक राज पलिवार की बातें सुनी और उन्होंने सकारात्मक भरोसा दिया है. हालांकि क्या भरोसा दिया है, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है. लक्ष्मीकांत बाजपेयी के घर पर आने की सूचना खुद राज पलिवार ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट (फेसबुक) पर तस्वीर के साथ पोस्ट किया है। माना जा रहा है कि लक्ष्मीकांत बाजपेयी के आश्वासन के अब राज पलिवार मधुपुर से निर्दलीय चुनाव नहीं लड़ेंगे. उन्हें कुछ और दायित्व दिया जा सकता है। जैसा रवींद्र राय को दिया गया. बहरहाल, राज पलिवार के अगली रणनीति का लोगों को इंतजार है.