धनबाद : झरिया के एटी देवप्रभा आउटसोर्सिंग के खिलाफ झारिया के लोगों में काफी आक्रोश है. आरोप है कि हैवी ब्लास्टिंग का विरोध करने पर कंपनी के मैनेजर एलबी सिंह और कुंभकर्ण सिंह ने अपने गुर्गों से ग्रामीणों पर फायरिंग और लाठीचार्ज कराया है, जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया है. मंगलवार को सांसद ढुल्लू महतो ने एसएनएमएमसीएच पहुंचकर गोली लगने से घायल जगदीश उर्फ जागो भुइंया का हाल जाना. सांसद ने कहा कि झरिया क्षेत्र में आउटसोर्सिंग कंपनी चलाने वाले लोग माफिया बन गए हैं. ग्रामीणों पर लाठी बरसाई गई हैं और गोली चलाई गई है. जब तक दोषियों की गिरफ्तारी नहीं होती है, तब तक आउटसोर्सिंग कंपनी में काम बंद रहेगा. हर हाल में दोषी को गिरफ्तार करना होगा.
लोगों ने किया प्रदर्शन, सड़क जाम
उधर ग्रामीणों ने आउटसोर्सिंग कंपनी के प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया. इस दौरान सड़क पर टायर जलाकर और झरिया-बलियायपुर मुख्य सड़क को जाम विरोध जताया. ग्रामीण दोषियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. आउटसोर्सिंग कंपनी का काम फिलहाल बंद करा दिया गया है. वहीं घटना के बाद पूरे इलाके में स्थिति तनावपूर्ण है. पुलिस मौके पर कैंप कर रही है.
दोषियों की गिरफ्तारी जल्द होगी : एसडीपीओ
घटना के संबंध में सिंदरी एसडीपीओ ने कहा कि आउटसोर्सिंग कंपनी में मारपीट की घटना हुई है. गोली चलाने की भी जानकारी मिली है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. दोषियों की जल्द गिरफ्तारी होगी.
रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गुरुवार को अपने पद की शपथ लेंगे. आपको बता…
देवघर: भारतीय विदेश सेवा में फर्स्ट सेक्रेटरी के रूप में कार्यरत देवघर निवासी राहुल कुमार…
छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले के भैरमगढ़ थाना क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने बड़ी…
रांची: कांके रोड से पंडरा तक फोर लेन सड़क निर्माण के लिए सर्वे पूरा कर…
रांची: कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज रामगढ़ चितरपुर पहुंचे, जहां उन्होंने जेएमएम के विधायक योगेंद्र…
रांची: कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज शहीद सोबरन सोरेन के 67वें शहादत दिवस पर…
This website uses cookies.