रांचीः मानदेय बढ़ाने और सेवा नियमित करने की मांग को लेकर राज्यभर के आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाओं ने शुक्रवार को राजभवन के समक्ष धरना दिया. सहायिकाओं ने कहा कि सरकार ने मानदेय तो देती है पर हमलोग को मानदेय एकबार में नहीं मिलता है, कट-कट कर मिलता है. जिससे काफी परेशानी होती है. आंगनबाडी कर्मचारी संघ की महामंत्री पुष्पा कुमारी ने सरकार को चेताया है कि सरकार आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाओं को स्थायी करने, भविष्य निधि में जोड़ने व मानदेय भत्ता बढ़ाने पर विचार नहीं किया तो इसका परिणाम आनेवाले चुनाव में देखने को मिल जायेगा. प्रदर्शन में पूरे राज्यभर से आंगनबड़ी सेविका-सहायिकाओं का जुटान हुआ.
ये भी पढ़ें: मेडिका में इलाज के दौरान हुई मौत, विधायक ने माफ कराया 1 लाख 20 हजार का अस्पताल खर्च