विजयनगरम : आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले में 29 अक्टूबर की देर रात दो ट्रेनों की हुई टक्कर में अब तक 13 पैसेंजर्स की मौत हो गई है. वहीं, 50 यात्री घायल भी हुए हैं. यह जानकारी रेलवे अधिकारियों ने लोकल पुलिस के हवाले से दी है. इधर, मृतकों के लिए मुआवजे का ऐलान कर दिया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने इस हादसे पर गहरा दुख जताया है.
इसे भी पढ़ें : देवघर के पूर्व मेयर बबलू खवाड़े समेत दो के घर आईटी और गोड्डा में ठेकेदार के घर ईडी की छापेमारी
क्या कहता है रेलवे
रेलवे की ओर से बताया गया कि ट्रेन हादसे में शामिल ट्रेनों के नाम 08532 विशाखापत्तनम-पलासा पैसेंजर व 08504 विशाखापत्तनम-रायगड़ा पैसेंजर स्पेशल हैं. इनकी टक्कर की वजह से कई सारी ट्रेनों के रूट बदलने पड़े हैं. जिस लाइन पर ये ट्रेन हादसा हुआ है, उसे हावड़ा-चेन्नई लाइन के तौर पर जाना जाता है. फिलहाल रेलवे ट्रैक को साफ करने का काम किया जा रहा है. वहीं, रेलवे ने बताया है कि विजयनगरम जिले के कांतकपल्ले में विशाखापत्तनम-रायगड़ा पैसेंजर स्पेशल ट्रेन ने शाम 7 बजे के करीब विशाखापत्तनम-पलासा पैसेंजर ट्रेन को पीछे से टक्कर मार दी. इस कारण चार डिब्बे पटरी से उतर गए. हादसे के पीछे की वजह मानवीय गलती बताई गई है.
इसे भी पढ़ें : मेला देख घर लौट रहे थे 6 युवक, बाइक एक्सीडेंट में 3 की हो गई मौत