जमशेदपुर: टाटानगर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 3 में आरपीएफ की महिला जवान की तत्परता से एक यात्री की जान बची. जानकारी के अनुसार न्यू तिनसुखिया एक्सप्रेस को पकड़ने के दौरान एक यात्री ट्रेन और ट्रैक के बीच में जा घुसा. जिसके बाद प्लेटफार्म नंबर 3 पर मौजूद महिला जवान एसआर कुमारी ने तत्परता दिखते हुए यात्री की जान बचाई. यदि समय पर महिला जवान एसआर कुमारी तत्परता न दिखाती तो हो सकती थी दुर्घटना, जिसमे जा सकती थी यात्री की जान.
ये भी पढ़ें:JWACT-2023 जापान ने 4-0 से कोरिया को हराया