बोकारो: दीपावली के दिन बोकारो जिला में आगजनी की बड़ी घटना घटी है. ग्राहकों के लिए सजा पटाखा दुकान में अचानक आग लग गयी. देखते-देखते करोड़ों का पटाखा स्वाहा हो गया. इतनी बड़ी घटना के बीच स्थानीय लोग पटाखा लूटने में भी व्यस्त दिखे. सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची.
पटाखे की दर्जनों दुकानें आग में जलकर खाक
स्थानीय लोगों ने बताया कि आगजनी की घटना में दर्जनों से ज्यादा दुकान जलकर राख हो गए है. करीब एक करोड़ से अधिक की संपत्ति का नुकसान हुआ है. धमाको से इलाके में कुछ समय के लिए दहशत का माहौल बन गया था. आग पर नियंत्रण पाने के लिए दमकल विभाग की कई गाड़ियां लगी है. घटना बोकारो और चास के बीच दरगाह नदी के किनारे घटी है. सुरक्षा के दृष्टिकोण से सघन आबादी से बाहर निकाल कर इन दुकानों को लगाया गया था. हालांकि, ठीक उसके बगल में बोकारो स्टील प्लांट के निदेशक प्रभारी का आवास है. भगदड़ के बीच में कई गाड़ियां भी जलकर राख हो गयी है. भीड़ से भाग कर लोग बचकर अपनी जान बचाई. हालांकि, भगाने के क्रम में कई लोग घायल भी हुए है.