रांची: बिरसा मुण्डा स्मृति उद्यान रांची में आयोजित झारखंड आदिवासी महोत्सव में कई तरह के स्टॉल लगाए गए है. सामानों की बिक्री भी बंपर हो रही है. ऐसे में हवा मिठाई बेचने वाले भी कहा पीछे है. हवा मिठाई बेचने वाले काफी खुश हैं. कम समय में इनकी अच्छी बिक्री हो रही है. महोत्सव के आयोजन पर सरकार को धन्यवाद देते हुए हवा मिठाई बेचने वालों का कहना है कि ऐसे आयोजन होने से उनकी आर्थिक स्थिति बेहतर होती है. महोत्सव के उद्घाटन के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को हवा मिठाई खिलाने वाले राजा ने कहा कि ऐसे आयोजन में बहुत मजा आता है. आदिवासी महोत्सव में बहुत अच्छा लग रहा है. कल सीएम सर को भी हवा मिठाई खिलाये. वह बोले एक दो, तो हम दे दिए. कल 2000 का बेचे और आज 2 घंटा में 500-600 का हवा मिठाई बेचे हैं. वहीं हवा मिठाई बेचने वाले पवन का कहना है कि जानते हैं भैया ऐसा-ऐसा मेला लग जाए डेली, तो कोई गरीब नहीं रहेगा.

राजा
पवन
Share.
Exit mobile version