जमशेदपुर : परसुडीह स्थित कृषि उत्पादन बाजार समिति परिसर में अचानक एक ट्रक में आग लग गई. जब तक कोई कुछ समझ पाता तब तक ट्रक के पिछले हिस्से में आग पूरी तरह फैल गई थी. वहां मौजूद व्यापारियों व मजदूरों ने अपने स्तर से आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन असफल रहे. इसकी सूचना तुरंत ही पुलिस और अग्निशमन विभाग को दी गई. जिसके बाद दमकल की एक गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. इस घटना में ट्रक के पीछे के चार चक्के पूरी तरह से जलकर राख हो गए.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तमिलनाडु नंबर लगा ट्रक पपीता लोड कर मंडी आया था. अनलोडिंग के बाद बैक करने के दौरान वहां झाड़ियों में पहले से लगी आग के संपर्क में ट्रक आ गया. उसी दौरान ट्रक के पिछले हिस्से में आग लग गई जो तुरंत ही फैल गई. परसुडीह थाना प्रभारी राम कुमार वर्मा ने बताया कि ट्रक के पिछले हिस्से में आग लगी थी जिसे बुझा लिया गया है.
इसे भी पढ़ें: मजदूर यूनियन ने चलाया जागरूकता अभियान, जॉब कार्ड बनवाने की अपील