नई दिल्ली : मंदिर का पुजारी जिसे लोग भगवान के बाद दूसरा स्थान देते है. उनका आशीर्वाद भी लेते है. पूजा करने के बाद उन्हें दान-दक्षिणा भी देते है. इसके बाद भी एक मंदिर के पुजारी ने मंदिर के चढ़ावे पर ही हाथ साफ कर दिया. इतना ही नहीं चढ़ावे में आए एक करोड़ रुपए लेकर भाग निकला. इसका खुलासा तब हुआ जब मंदिर प्रबंधन कमिटी ने थाने में मामला दर्ज कराया. जिसमें बताया गया कि मथुरा के गोवर्धन में मंदिर में आए दान की एक करोड़ नौ लाख रुपये की राशि लेकर पुजारी फरार हो गया. वह पैसे बैंक में जमा करने के लिए निकला था, लेकिन फिर वह न तो बैंक पहुंचा और न ही मंदिर लौटा. फिलहाल पुजारी का फोन भी बंद है.
गोवर्धन पुलिस और मंदिर प्रशासन लापता पुजारी की तलाश कर रहा है. जानकारी के मुताबिक गोवर्धन थाना क्षेत्र के मुख्य मंदिर मुकुट मुखारबिंद के पुजारी पर 1,09,37,200 रुपये लेकर फरार होने का आरोप लगा था. मंदिर प्रबंधक चंद्र विनोद कौशिक ने कहा था कि सोमवार को सेवायत दिनेश चंद मंदिर की अनुबंध राशि के करीब एक करोड़ नौ लाख रुपये यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में जमा करने गए थे. वह गोवर्धन के दसविसा का रहने वाला है. पुलिस ने आरोपी के घर से 71 लाख 92 हजार रुपये बरामद किए हैं. ये नोट बोरों में भरकर रखे थे. बाकी रकम की तलाश की जा रही है. वहीं इस पूरे मामले को लेकर एसपी ग्रामीण त्रिगुणा विसेन ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं. उसकी पत्नी ने पुलिस को सूचना दी थी. इसके बाद घर से पैसे बरामद कर लिए हैं. वहां से 72 लाख रुपये बरामद हुए हैं. आरोपी अभी फरार है.