धनबाद : झरिया के चार नंबर टैक्सी स्टैंड के समीप स्थित मुहल्ले में भाजपा के एक नेता का मकान भरभरा कर ढह गया. इससे पूरे मोहल्ले में अफरातफरी मच गई. संयोग अच्छा था कि कोई व्यक्ति हताहत नहीं हुआ. हालांकि, अचानक मकान गिरने से पास में मौजूद चार कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं. बताया गया की लगातार बारिश के कारण यह घटना हुई है. भाजपा नेता राजकुमार अग्रवाल का मकान काफी जर्जर हो चुका था. घटना अहले सुबह की है.

टैक्सी स्टैंड में भी हुआ नुकसान

घर के सभी परिजन पहले ही दूसरी जगह शिफ्ट हो गए थे. लेकिन स्टैंड में खड़े वाहनों पर जर्जर मकान का मलबा गिरने से खड़ी चार कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. गनीमत रही कि जब मकान का अगला हिस्सा गिरा तो उस वक्त कोई व्यक्ति वहां मौजूद नहीं था, वरना एक बड़ी घटना से इन्कार नहीं किया जा सकता था. टेक्सी स्टैंड में जो वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं, उनमें JH10AC5888,  BHW915, JH10AA9943, JH10BZ6971 शामिल हैं. हादसे से पूरे क्षेत्र में हड़कंप है. लोगों की भारी भीड़ घटनास्थल पर जुट गई है.

क्या कहते हैं स्थानीय लोग

स्थानीय लोगों ने बताया कि यह मकान बहुत ही जर्जर हो चुका था. लेकिन किसी का ध्यान इसपर नही गया. हादसा अहले सुबह तीन से चार बजे की बीच हुआ. अगर सुबह या दोपहर के समय होता तो बड़ी घटना घट जाती. दुर्गा पूजा समिति के उपाध्यक्ष कल्लू गुप्ता के अनुसार, वर्षो से टैक्सी स्टैंड में मां दुर्गा की पूजा होती आ रही हैं. जर्जर मकान के कारण हमलोग पूजा को लेकर काफी चिंतित थे, पूजा से पहले ही जर्जर मकान ढह गया. मां कृपा है एक बड़ा हादसा टल गया. उन्होंने कहा कि झरिया में ऐसे ओर भी कई जर्जर मकान हैं, जिसे संज्ञान में लेने की जरूरत है. अगर इन मकानों पर ध्यान नहीं दिया गया तो भविष्य में बड़ा हादसा हो सकता है.

Share.
Exit mobile version