प्रमोद कुमार, जोहार लाइव
Gumla : हमारे समाज में बेटियों को लेकर अभी भी अंधविश्वास है. आधुनिक समाज में आज भी बेटी का जन्म लेना अशुभ माना जाता है. लेकिन बेटियां आज बेटों से आगे हैं. कुछ इसी तरह इस बेटी ने जो कर दिखाया वह एक स्वस्थ समाज के लिए किसी प्रेरणा से कम नहीं है.
मामला गुमला का है जहां बीते रविवार की रात डीएसपी रोड में रहने वाले अमलेश सिंह की हार्ट अटैक से मौत हो गई. उसके बाद आज दोपहर उनका अंतिम संस्कार पालकोट रोड मुक्ति धाम में किया गया.
चूंकि अमलेश सिंह का कोई बेटा नहीं है. सिर्फ दो बेटियां हैं. जिसमें एक का विवाह हो गया है. ऐसे में बेटी को मुखाग्नि देने के सिवा कोई दूसरा विकल्प नहीं था.
ऐसे में उनकी छोटी बेटी खुशी ने भारी मन से ही सही अपने पिता को मुखाग्नि दी. बेटी के इस साहस भरे कदम की चारों ओर चर्चा हो रही है. लोग इस बेटी के जज्बे को बारंबार सलाम कर रहे हैं.