गुमला: सुरसांग थाना क्षेत्र के महुआटोली गांव में बकरी चोरी कर रहे अपराधियों को जब महिला ने देख लिया तो अपराधियों ने गला दबाकर महिला को मौत के घाट उतार दिया. इस घटना में कारवाई करते हुए पुलिस ने 3 आरोपियों में एक को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि उन्हें 19 नवंबर को सूचना मिली कि महुवा टोली मांझा पहाड़ जंगल में एक वृद्ध महिला का शव मिला है. शव की पहचान करने पर पता चला कि यह बेंजामिन तिग्गा की पत्नी का शव है.
पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज करते हुए अनुसंधान शुरू किया. जिसमें पता चला कि कुछ लोग बकरी चोरी करने की योजना बना कर महिला के घर पहुंचे थे. इससे पूर्व सभी ने साथ में गांजा, सिगरेट सहित कोल ड्रिंक्स का सेवन किया. फिर बकरी चोरी करने पहुंचे. तभी महिला ने यह देख कर जोर से शोर मचाया. यह देख अपराधियो ने महिला को धकेल कर जमीन में गिरा दिया और अधमरा कर दिया. उसके बाद पहचान मिटाने के लिए गला दबा कर उसकी हत्या कर दी.
मामले में पुलिस ने समीउल्लाह शाह, महुआ टोली को अंबिकापुर, छतीसगढ़ से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को पुछताछ में आरोपी ने 2 अन्य लोगों की भी संलिप्तता बताई है. जिसमें एक नाबालिक है. पुलिस 2अन्य फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है. बताया जाता है कि गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ लोहरदगा जिले में भी मामले दर्ज हैं.
ये भी पढ़ें:सरकार से आस लगाये बैठे हैं राज्य के 14042 टेट सफल अभ्यर्थी, 3 माह से राजभवन के समक्ष दे रहे धरना