रांची/बुढ़मू : रातू रोड फ्लाईओवर निर्माण करने वाली कंपनी से लेवी मांगने की बात से सबजोनल कमांडर राहुल गंझू ने इंकार किया है. शनिवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसकी जानकारी दी. पत्र में यह लिखा है कि कॉल करने वाला फ्रॉड है. उग्रवादी संगठन के लेटर पैड पर जोनल कमांडर अभिषेक जी, सबजोनल कमांडर राहुल गंझू व दिवाकर गंझू के नाम का पत्र है. अब देखना है कि केसीसी कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर को कॉल करने वाला कौन है? सुखदेवनगर पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है, ताकि अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा सकें.
क्या लिखा है पत्र में
जारी विज्ञप्ति में चतरा के पिपरवार थाना क्षेत्र से मसीह तिग्गा समेत अन्य कुछ लोगों को हिरासत में लेकर कई दिनों से प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए चेतावनी दिया गया है की 24 घंटे के भीतर यदि हिरासत में लिये गये युवकों को छोड़ा या जेल नहीं भेजा जाता है तो टीएसपीसी झारखंड बंद का आह्वान करेगी. वहीं रातू रोड में फ्लाइओवर बनाने वाली कंपनी को राहुल गंझू के नाम पर धमकी देने वाले को फ़्रॉड बताते हुए राहुल गंझू ने अपना मोबाइल नंबर 8521728809 जारी किया है.
इसे भी पढ़ें: साहेबगंज के मजदूरों के साथ धनबाद में मारपीट, 2 महिला समेत 5 घायल
इसे भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव से पहले आरजेडी को झटका, प्रदेश उपाध्यक्ष बृशिण पटेल ने दिया इस्तीफा