रांची : झारखंड के उप राजधानी दुमका जिले से एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है, जहां पति के शराब पीने से पत्नी भड़क गई और लाठी से पीट-पीटकर जान से मार डाला.
बच्चे को लेकर पत्नी फरार
यह घटना झारखंड की उपराजधानी दुमका में हुई, जहां रानेश्वर थाना क्षेत्र के बागजोबड़ा गांव में बीती रात आपसी विवाद में पत्नी ने अपने ही पति को मौत के घाट उतार दिया. आरोपी महिला रासमुनी टुडू अपने एक बच्चे को लेकर फरार हो गई है. हालांकि, इस घटना की जानकारी मिलने पर बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि हत्या का कारण अब तक पता नहीं लगा पाया है. पुलिस फरार चल रही पत्नी की पुलिस तलाश कर रही है. उसकी गिरफ्तारी के बाद ही मामले का खुलासा हो सकेगा.
क्या है पूरा मामला
मृतक हेमलाल टुडू (35) मूलरुप से टोंगरा थाना क्षेत्र के वृंदावनी गांव का निवासी था. शादी के बाद वह अपने ससुराल में ही बस गया था. पति-पत्नी को एक बच्चा भी है. रात में शराब पीने के दौरान दंपति के बीच विवाद हुआ और आवेश में आकर नशे में धुत पति की लाठी-डंडे से जमकर पिटाई कर दी. इसके बाद उसकी पत्नी अपने बच्चे को लेकर फरार हो गई है. इस दौरान ही पति और पत्नी में किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ और पत्नी ने लाठी-डंडों से पीटकर पति की हत्या कर दी. घर के अन्य सदस्य बाहर गए हुए थे.
क्या कहती है पुलिस
रानेश्वर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए दुमका पीजेएमसीएच भेज दिया. इधर, रानेश्वर के थानेदार बलराम कुमार सिंह ने बताया कि युवक की हत्या के कारण का पता नहीं चला है. पत्नी की गिरफ्तारी होने के बाद ही हत्या के कारण साफ होगा. पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि हत्या की जांच की जा रही है. मृतक की पत्नी रासमुनि फरार चल रही है. उसकी गिरफ्तारी के बाद ही मामले का खुलासा हो सकेगा. पुलिस रासमुनि की तलाश में है.
Also Read: उत्तर-पश्चिमी हवाओं ने बढ़ाई कनकनी, धुंध-कोहरे का अभी रहेगा साया, जानें कब साफ होगा मौसम