देवरिया : दी बर्निंग ट्रेन बनने से बाल-बाल बची छपरा-मथुरा एक्सप्रेस. ट्रेन में सवार यात्री सहमे. दरअसल, उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के बैतालपुर और गौरीबाजार रेलवे स्टेशन के बीच सोमवार की सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब छपरा-मथुरा एक्सप्रेस ट्रेन की एक बोगी का ब्रेक अचानक जाम हो गया और उससे धुआं निकलने लगा. इससे ट्रेन में सवार यात्री परेशान हो गए. घटना को लेकर ट्रेन करीब आधे घंटे तक वहीं खड़ी रह गई. हालांकि, चालक दल की सूझबूझ से कोई बड़ी अनहोनी होने से बच गई.
क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, छपरा-मथुरा एक्सप्रेस ट्रेन गाड़ी संख्या 22531 देवरिया सदर रेलवे स्टेशन से रवाना हुई थी. जब ट्रेन पोखरभिंडा गांव के सामने पहुंची तो कोच संख्या 201088 के पहिया से धुंआ निकलने लगा. इसकी जानकारी लोको पायलट को हुई, जिन्होंने तुरंत ट्रेन को रोक दिया. आरपीएफ इंस्पेक्टर आस मोहम्मद ने बताया कि ट्रेन की बोगी का ब्रेक बाइंडिंग हो गया था, जिसके कारण धुआं निकलने लगा. लोको पायलट ने तकनीकी खराबी की जानकारी होते ही ट्रेन रोक दी गई. ब्रेक ठीक करने के 30 मिनट बाद ट्रेन को रवाना किया गया. उन्होंने बताया कि घटना के समय ट्रेन में यात्री सुरक्षित थे.घटना की जानकारी उच्च अधिकारियों को दे दी गई है और मामले की जांच की जा रही है.
हादसे की जांच के लिए कमिटी गठित
इस घटना में किसी भी यात्री को चोट नहीं आई है, लेकिन यह घटना रेलवे सुरक्षा व्यवस्था की कमियों को उजागर करती है. रेलवे प्रशासन को इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए कड़े कदम उठाने चाहिए. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि घटना की जांच के लिए एक समिति गठित की गई है. समिति घटना के कारणों का पता लगाएगी और रेलवे प्रशासन को रिपोर्ट करेगी. इस बीच, यात्रियों ने घटना के बारे में अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की. एक यात्री ने बताया कि जब ट्रेन रुकी, तो हमें लगा कि कुछ बड़ा हादसा हो गया है. लेकिन चालक दल ने तुरंत कार्रवाई की और हमें सुरक्षित स्थान पर उतार दिया.
Also Read: JSSC CGL Protest : जेएसएससी ऑफिस के बाहर लाठीचार्ज, देवेंद्र महतो को पुलिस ने हिरासत में लिया