पटनाः 15 दिनों की पैरोल पर रिहा मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह की नियमित जमानत याचिका हाई कोर्ट में खारिज हो गई है. जस्टिस एन के पांडेय की एकल पीठ ने अनंत के आपराधिक इतिहास का हवाला देते हुए नियमित जमानत की याचिका खारिज कर दी. मामला आर्म्स एक्ट से जुड़ा है, जिसमें आर्म्स एक्ट की धारा 25(1-ए), 26(2)/35 के अंतर्गत निचली अदालत ने दस वर्ष की कठोर कारावास की सजा के साथ ही आर्म्स एक्ट की ही धारा 25(1-ए)/35 के तहत 20,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया था.
बता दें कि मोकामा के पूर्व विधायक बाहुबली अनंत सिंह 15 दिनों की पैरोल पर हैं. पैरोल मिलने के बाद 5 मई को अनंत सिंह को पटना के बेऊर जेल से रिहा किया गया था. कोर्ट ने पारिवारिक संपत्ति के बंटवारे को लेकर अनंत सिंह को पैरोल दी है. 18 मई को अनंत सिंह की पैरोल समाप्त हो जाएगी.
वहीं उनकी नियमित जमानत को लेकर अब अगली सुनवाई 4 जुलाई 2024 को होगी. इस मामले में वरीय अधिवक्ता पी एन शाही ने याचिकाकर्ता का पक्ष रखा जबकि राज्य सरकार की ओर से अधिवक्ता अजय कुमार मिश्र ने पक्ष रखा.