साहेबगंज: विकसित भारत संकल्प यात्रा के ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम में साहेबगंज सदर प्रखंड के गंगा प्रसाद पूरब मध्य में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राजमहल विधायक अनंत ओझा शामिल हुए. कार्यक्रम की शुरुवात दीप प्रज्वलित कर हुआ. इस अवसर पर राजमहल विधायक अनंत ओझा ने सभी को विकसित भारत संकल्प की शपथ दिलाई. इस दौरान राजमहल विधायक अनंत ओझा लाभार्थियों से मिलकर मोदी सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी हासिल की और लाभार्थियों से संवाद किया.
इन लाभर्थियों को मिला योजना का लाभ
एआईएसएफ (इनश्योरेंस स्पोर्ट फण्ड) बीमा सहायता राशि के रूप में डोली आजिविका सखी मण्डल की फूल देवी को 20 हजार रुपये दिया गया. 12 लाख 50 हजार 25 सखी मंडल को दिया गया. वहीं उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वयंसेवक को प्रशस्ति पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया गया.
जनकल्याकारी योजना काउन्टर का अवलोकन
राजमहल विधायक अनन्त ओझा ने कार्यक्रम स्थल पर सरकार की लगाई गई जनकल्याकारी योजना काउन्टर का अवलोकन किया. इस अवसर पर विधायक ने योजनाओं की जानकारी प्राप्त किया. 40 लोगो ने कार्यक्रम स्थल पर आयुषमान कार्ड बनाया. वहीं अटल पेंशन योजना और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का 150 लोगो रजिस्ट्रेशन हुआ. आजीविका मिशन काउंटर पर 139 लोग जुड़े. उज्ज्वला योजना का लाभ लोगो को मिला और अपना रजिस्ट्रेशन किया.
अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक आसानी से पहुंच सके जनकल्याकारी योजना
इस मौके पर राजमहल विधायक अनन्त ओझा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह निरंतर प्रयास रहा है कि सरकार की जनकल्याकारी योजनाओं का लाभ अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक आसानी से पहुंच सके. सरकार की योजनाओं को लेकर लोगो को जागरुकता करना और उन्हें लाभ दिलाने के लिए प्रधानमंत्री ने जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ शुरू की. प्रधानमंत्री मोदी द्वारा चलाई गई इस यात्रा को भारी जनसमर्थन मिला हैं.
मोदी की गारंटी यानी, गारंटी पूरी होने की गारंटी
उन्होंने कहा कि मोदी की गारंटी यानी, गारंटी पूरी होने की गारंटी हैं. इसका प्रमाण हैं कि मोदी सरकार द्वारा चलाई गई जनकल्याकारी योजनाओं का लाभ सीधा मिल रहा हैं. प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के माध्यम से गरीबों व असहाय परिवारों को 5 लाख तक इलाज हो रही हैं. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के माध्यम से किसानों को 6 हजार हर वर्ष दी जा रही हैं. वहीं प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से गरीबों का घर बन रहा हैं. जन धन योजना के माध्यम से 50 करोड़ से अधिक बैंक खाता खुलवाया गया. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के माध्यम से 80 करोड़ गरीब परिवारों को मुफ्त में राशन दिया जा रहा हैं. उज्ज्वला योजना के माध्यम महिलाओं को एलपीजी गैस सिलेंडर दिया गया. प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के माध्यम से 2 लाख तक को आर्थिक मदद की जा रही हैं. अटल पेंशन योजना का लाभ लोगो मिला रहा हैं. ऐसे अनेक योजना हैं अंतिम पंक्ति पर खड़े व्यक्ति को लाभ मिल रहा हैं.
ये रहें मौजूद
इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष रामदरश यादव, रामानंद साह, मनोज यादव, सदर प्रखंड अधिकारी सुबोध कुमार, नोडल अधिकारी राजीव पांडेय सहित स्थानीय मुखिया और पंचायत समिति उपस्थित रहें.
रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गुरुवार को अपने पद की शपथ लेंगे. आपको बता…
देवघर: भारतीय विदेश सेवा में फर्स्ट सेक्रेटरी के रूप में कार्यरत देवघर निवासी राहुल कुमार…
छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले के भैरमगढ़ थाना क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने बड़ी…
रांची: कांके रोड से पंडरा तक फोर लेन सड़क निर्माण के लिए सर्वे पूरा कर…
रांची: कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज रामगढ़ चितरपुर पहुंचे, जहां उन्होंने जेएमएम के विधायक योगेंद्र…
रांची: कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज शहीद सोबरन सोरेन के 67वें शहादत दिवस पर…
This website uses cookies.