पाकुड़ : जिले के तिलभीट्टा रेलखंड पर सोमवार सुबह एक 35 वर्षीय व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई. हादसा सदर प्रखंड के कुसमा फाटक के पास हुआ, जहां शव की जानकारी मिलते ही स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस को सूचित किया. सूचना के बाद रेल और मुफस्सिल थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
पुलिस ने सोशल मीडिया में डाला फोटो
पुलिस ने शव की पहचान के लिए आसपास के ग्रामीणों से संपर्क किया, लेकिन फिलहाल शव की पहचान नहीं हो पाई है. शव के बारे में पुलिस ने सोशल मीडिया पर तस्वीर साझा की है, ताकि यदि कोई व्यक्ति उसकी पहचान कर सके तो सूचना दी जा सके. मुफस्सिल थाना प्रभारी संजीव कुमार झा ने बताया कि शव की उम्र लगभग 35 साल प्रतीत हो रही है और उसने लाल रंग की शर्ट तथा काले रंग की जींस पहन रखी थी. उन्होंने बताया कि अगर शव की पहचान नहीं होती है, तो प्रशासन वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश पर शव का अंतिम संस्कार कराएगा.
Also Read: तीन दिनों में लापता लड़की नहीं ढूंढ पाई पुलिस, चौथे दिन कुएं में मिली बॉडी, लोगों का फूटा गुस्सा