नई दिल्ली: एक पत्रकार ने पीएम मेलोनी की हाइट का मजाक उड़ाया. उस पत्रकार को यह मजाक महंगा पड़ गया. कोर्ट ने उसपर 4.5 लाख रुपये का जुर्माना ठोंक दिया है. कोर्ट के इस फैसले पर कोर्टेस ने एक्स पर लिखा, ‘इटली सरकार को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और पत्रकारिता संबंधी असहमति से गंभीर समस्या है. तीन साल पहले सोशल मीडिया पर दोनों के बीच विवाद के बाद मेलोनी ने पत्रकार के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की थी. देश के पीएम का मजाक उड़ाने पर एक महिला पत्रकार पर मिलान की एक कोर्ट ने 5000 यूरो (4,55,569 रुपये) हर्जाने के तौर पर जमा कराने का आदेश दिया है. न्यूज एजेंसी और अन्य स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स में यह जानकारी दी गई है.
2021 में भी हुआ था विवाद
इसके अलावा, अक्टूबर 2021 में मेलोनी की लंबाई को लेकर किए गए ट्वीट के लिए पत्रकार गिउलिया कॉर्टेस पर 1200 यूरो (109336 रुपये) का निलंबित जुर्माना भी लगाया गया था. इस ट्वीट को ‘बॉडी शेमिंग’ के तौर पर परिभाषित किया गया था. तीन साल पहले सोशल मीडिया पर दोनों के बीच हुए विवाद के बाद मेलोनी ने पत्रकार के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की थी. उस समय मेलोनी की ब्रदर्स ऑफ इटली पार्टी विपक्ष में थी. कॉर्टेस ने नेता बेनिटो मुसोलिनी की तस्वीर के साथ उनकी एक फर्जी तस्वीर पोस्ट की तो मेलोनी ने इस पर आपत्ति जताई थी. एक अन्य ट्वीट में कॉर्टेस ने लिखा, ‘मुझे डराओ मत जियोर्जिया मेलोनी. तुम सिर्फ 4 फीट की हो. मैं तुम्हें देख भी नहीं सकती. हालांकि कोर्टेस इस सजा के खिलाफ अपील कर सकती हैं. वहीं पीएम मेलोनी के वकील का कहना है कि प्रधानमंत्री जुर्माने की राशि दान में देंगी. इस बीच कॉर्टेस ने लिखा कि इटली में स्वतंत्र पत्रकारों के लिए यह एक कठिन समय है. हम बेहतर दिनों की उम्मीद करते हैं. हम हार नहीं मानेंगे.