Ramgarh : रामगढ़ जिले में आज यानी मंगलवार को एक भीषण सड़क हादसे में एक मासूम बच्चे की जान चली गई. यह वाक्या जिले के मांडू प्रखंड अंतर्गत आरा डुमरबेड़ा के अगरया टोला के पास की है. हादसा उस समय हुआ जब बाल विद्या मंदिर, आरा कांटा का LKG में पढ़ने वाला छात्र जेहाब आलम स्कूल वैन से घर लौट रहा था. वैन से उतर कर जब घर की तरफ गया तभी वैन की चपेट में आ गया.
समसाद आलम का बेटा जेहाब आलम प्रतिदिन स्कूल जाने-आने के लिए स्कूल वैन का ही उपयोग करता था. प्रतिदिन की तरह आज भी वह वैन से घर लौटा. लेकिन जैसे ही वह वैन से उतरकर अपने घर की ओर बढ़ा, उसी वैन की चपेट में आकर उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसा अचानक हुआ और किसी को संभलने का मौका भी नहीं मिला.

इस घटना की सूचना जंगल में आग की तरह पूरे इलाके में फैल गई और देखते ही देखते बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण घटनास्थल पर जुट गए. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है, वहीं आक्रोशित ग्रामीणों ने स्कूल वैन को अपने कब्जे में ले लिया है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. सूचना मिलते ही स्कूल प्रबंधन और कुजू थाना की पुलिस स्पॉट पर पहुंच गई और मामले की छानबीन में जुट गई है. इस हादसे के बाद इलाके में शोक और गुस्से का माहौल है.
Also Read : हेमंत सोरेन बने झामुमो के नए अध्यक्ष, शिबू सोरेन बनाए गए पार्टी संरक्षक
Also Read : रांची के कांके में हथियार के दम पर लूट, डेकोरेशन शॉप से ले उड़े 1.67 लाख
Also Read : सरायकेला में दिन दहाड़े युवक की ह’त्या, पत्थर से कुचलकर दिया घटना को अंजाम..