रांची: लालपुर थाना क्षेत्र में न्यूक्लियस मॉल के पास रविवार की रात 8.45 बजे नशे में धूत एक युवक ने अवैध हथियार से एक अन्य युवक पर गोली चला दी। इस घटना में गुड्डू नाम का युवक घायल हो गया। जिसे रिम्स में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। वहीं गोली चलाने वाला युवक राहुल सिंह हथियार लहराते हुए भगाने लगा। उसे भागता देख पीसीआर 25 में तैनात एएसआई छग्गू लाल टुडू ने बिना कोई परवाह किए उसे खदेड़ा और करीब 50 मीटर दौड़ा दबोच लिया।
इस दौरान उन्हें इस बात का डर नहीं हुआ कि कही आरोपी उनपर भी ना गोली चला दे। आरोपी युवक राहुल सिंह को लालपुर थाना में रखा गया है वहीं अवैध हथियार को पुलिस ने जब्त कर लिया है।आगे की पूछताछ और कार्रवाई जारी है।इधर घटना की सूचना मिलते ही मौके पर सिटी डीएसपी दीपक कुमार और थाना प्रभारी राजीव कुमार पहुंचकर छानबीन कर रहे हैं।