Ranchi : झारखंड HC एडवोकेट एसोसिएशन की बुधवार को आयोजित आमसभा में राज्य के अधिवक्ताओं ने हाईकोर्ट के न्यायाधीशों के रूप में बाहरी व्यक्तियों की नियुक्ति का विरोध किया. एसोसिएशन ने कॉलेजियम से झारखंड के अधिवक्ताओं के नाम HC के न्यायाधीश के रूप में भेजने की मांग की. इस निर्णय से एसोसिएशन के सदस्य कॉलेजियम के वर्तमान रुख से असंतुष्ट हैं.
आमसभा में यह निर्णय लिया गया कि 6 मार्च से झारखंड HC के कोर्ट नंबर-1 (चीफ जस्टिस), कोर्ट नंबर-3 (जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद) और कोर्ट नंबर-4 (जस्टिस रंगन मुखोपाध्याय) की अदालती कार्यवाही में भाग लेने से परहेज किया जाएगा. एसोसिएशन ने यह भी कहा कि विरोध करनेवाले अधिवक्ताओं की सदस्यता समाप्त कर दी जाएगी.
इसके अलावा, आमसभा में यह तय किया गया कि एसोसिएशन एक प्रतिनिधिमंडल का गठन करेगा. जो दिल्ली जाकर बार काउंसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष से सहायता प्राप्त करेगा और केंद्रीय कानून मंत्री, भारत के मुख्य न्यायाधीश, तथा सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम के सदस्यों से मिलकर न्यायिक नियुक्तियों को लेकर एसोसिएशन की चिंताओं को उठाएगा.
आखिरकार, एसोसिएशन ने 10 मार्च को सुबह 10:15 बजे HC के एस्केलेटर के पास एक और बैठक बुलाने का निर्णय लिया. जिसमें आगे की रणनीति तय की जाएगी. इस प्रस्ताव को लगभग 400 सदस्यों ने सर्वसम्मति से पारित किया और अभियान चलाकर हस्ताक्षर किए गए.
Also Read : बिहार विधानसभा सत्र का आज 5वां दिन, पेश होगा तृतीय अनुपूरक बजट
Also Read : विदेश मंत्री जयशंकर पर हमले की कोशिश, खालिस्तान समर्थकों ने तिरंगे का किया अपमान
Also Read : उत्तर भारत के बर्फबारी हवाओं से बदला राज्य का वेदर