बोकारो : सेक्टर तीन सिटी पार्क के पास बाइक सवार दो अपराधियों ने चेन छिनतई की वारदात को अंजाम दिया है. इस दौरान 65 वर्षीया एक महिला की सोने की चेन छिनकर अपराधी फरार हो गए. वहीं, अपराधियों के हमले में महिला जख्मी भी हो गई है. चेन छिनतई की शिकार हुई महिला बीएसएल अधिकारी भागीरथ साहू की पत्नी हैं.  भागीरथ साहू बीएसएल प्रोजेक्ट विभाग में एजीएम के पद पर कार्यरत हैं. वहीं, सूचना पर सिटी पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. पीड़ित महिला से अपराधियों के हुलिया की जानकारी लेकर जांच-पड़ताल में जुट गई है.

ऐसे छिनतई को दिया अंजाम

जानकारी के अनुसार, छिनतई की शिकार बुजुर्ग महिला सेक्टर चार डी स्थित आवास संख्या 6026 से सेक्टर तीन डी स्थित आवास संख्या 66 में रिश्तेदार के घर जिउतिया का प्रसाद देने आई थी. महिला वाहन से उतरकर जैसे ही आवास गेट खोलकर घुस रही थी. तभी बाइक सवार अपराधी आए और पीछे से उनके गला को दबोचते हुए नीचे गिरा दिया. फिर गले से सोने की चेन छीनकर फरार हो गए. चेन की कीमत लगभग तीन लाख रुपए बताई जा रही है. बुजुर्ग महिला नाली में गिरकर जख्मी हो गई. चीख सुनकर रिश्तेदार घर से बाहर आकर उन्हें उठाकर अंदर ले गए.

लगातार चेन छिनतई से सहमे इलाके के लोग

बताते चलें की जिले के शहरी क्षेत्र में चेन स्नेचिंग की वारदातों पर लगाम नहीं लग पा रहा है. लगातार महिलाओं व बुजुर्गों को निशाना बनाया जा रहा है. इससे नगर में निवास करने वाले लोगों में दहशत का माहौल है. इधर, घटना के बाद ऑफिसर एसोसिएशन के अध्यक्ष एके सिंह भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने पीड़ित परिवार को सांत्वना देते हुए घटना की निंदा की.

Share.
Exit mobile version