जामताड़ा: अयोध्या में रामलला के मंदिर में हो रही प्राण प्रतिष्ठा को लेकर शहरी क्षेत्र और ग्रामीण क्षेत्रों में भी शोभायात्रा निकालने का सिलसिला थम नहीं रहा है. जामताड़ा जिला मुख्यालय में भाजपा नेताओं ने भी राम शोभायात्रा निकाली. वरिष्ठ भाजपा नेता वीरेंद्र मंडल के नेतृत्व में हजारों महिलाएं एवं पुरुषों ने इसमें हिस्सा लिया. गाजे बाजे के साथ नाचते गाते कार्यकर्ता, हाथ में लाल ध्वज लिए महिलाएं शोभायात्रा को आकर्षक बना रही थी. यह राम शोभायात्रा कोर्ट मोड हनुमान मंदिर से निकलकर मुख्य बाजार होते हुए मां चंचला मंदिर पहुंचकर समाप्त हुआ.

भगवान राम की आकर्षक झांकी भी निकाली गई

इस मौके पर भाजपा नेता वीरेंद्र मंडल ने कहा कि आज अयोध्या में रामलला का मंदिर प्राण प्रतिष्ठा संपन्न हो गया. यह हम भाजपाइयों के लिए ही नहीं, बल्कि इस देश में रहने वाले सभी सनातनियों के लिए गौरव का विषय है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत के समृद्धशाली सनातन संस्कृति को एक ठोस आयाम राम मंदिर स्थापना कर दिया गया. उन्होंने कहा कि भारत हमेशा से सनातन संस्कृति का देश रहा है. सैकड़ो वर्ष बाद अयोध्या में प्रभु श्री राम के मंदिर के पुनः स्थापना से हिंदुत्व का गौरव काफी बढ़ा है. उन्होंने कहा कि आज पूरी दुनिया सनातन संस्कृति का लोहा मान रही है. पूरे देश के सनातनियों के सम्मिलित प्रयास से हिंदू संस्कृति को विश्व की सबसे अहम और बड़ी संस्कृति के रूप में स्थापित किया जाएगा. राम मंदिर की स्थापना रामराज्य की स्थापना की नींव है और यह निरंतर आगे बढ़ता रहेगा. इस मौके पर सैकड़ो की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता, शहर की महिलाएं, युवतियां, बच्चे सभी ने हिस्सा लिया. साथ ही भगवान राम की आकर्षक झांकी भी निकाली गई जो शोभा यात्रा में शामिल थी. राम शोभा यात्रा को लेकर कार्यकर्ताओं एवं आम जनमानस का उत्साह देखते बन रहा है.

आजसू पार्टी ने भी निकाली भव्य शोभायात्रा

जिला आजसू पार्टी के द्वारा अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर भव्य शोभायात्रा निकल गई. आजसू के केंद्रीय महासचिव तरुण गुप्ता के नेतृत्व में जिले का सबसे लंबा दूरी तक निकलने वाला यह राम शोभा यात्रा विविधताओं से भरा दिखाई दिया. आगे आगे मांदर की थाप और उसके पीछे परंपरागत परिधान से सजे आदिवासी युवाओं और युवतियों का समूह नृत्य करते हुए चलते दिखाई दिए. ठीक उसके पीछे भव्य रथ के ऊपर सवार राम सीता के रूप में सजे कलाकार शोभायात्रा की सुंदरता बढ़ा रहे थे. इसके पीछे नेतृत्वकर्ता तरुण गुप्ता और उनके साथ सैकड़ो मोटरसाइकिल में सवार राम भक्त चल रहे थे. मोटरसाइकिल रैली के पीछे स्थानीय लोगों और महिलाओं का जुलूस चल रहा था. साथ ही डीजे की धुन पर थिरकते युवाओं की टोली इस शोभायात्रा को काफी मनमोहन बना रहे थे. आजसू पार्टी का यह शोभायात्रा शहरी क्षेत्र से दूर बेना डंगाल स्थित काली मंदिर परिसर से आरंभ हुआ और करीब 7 किलोमीटर की दूरी तय कर शहर स्थित धांधरा श्री राम मंदिर में पहुंचकर समाप्त हुआ.

भंडारे का किया गया आयोजन 

आजसू पार्टी के इस राम शोभा यात्रा को महोत्सव के रूप में मनाया गया. जिसमें पार्टी की ओर से शहर के पांच प्रमुख मंदिरों में भंडारे की व्यवस्था की गई थी. पार्टी के द्वारा धांधरा श्री राम मंदिर परिसर में मशहूर भजन गायिका कुमकुम बिहारी के कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. मुख्य सड़क पर रहने के कारण इस कार्यक्रम में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर व्यापक तैयारियां की गई है. प्रसाद वितरण भंडारा के अलावा कार्यक्रम का आनंद उठाने के लिए महिलाओं एवं पुरुषों के लिए अलग-अलग व्यवस्था की गई है. कार्यक्रम के संयोजक तरुण गुप्ता ने बताया कि सनातन धर्मावलंबियों के लिए इससे शुभ अवसर और क्या हो सकता है. जब हमारे रामलला अपने दरबार में विराजमान हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमारे अंदर जितना उत्साह और उमंग भरा हुआ है, इसके मद्देनजर हम जितनी भी खुशी जाहिर करें वह कम होगी. उन्होंने समस्त झारखंड वासियों को श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए शुभकामनाएं दी और उम्मीद जताया की आने वाले दिनों में ऐसे ही सनातन संस्कृति का व्यापक प्रचार प्रसार और उसकी गौरवशाली इतिहास का झलक हमें दिखाई देता रहेगा. इस कार्यक्रम के सफल संचालन में आजसू जिला अध्यक्ष राजेश महतो, कार्यकारी जिला अध्यक्ष निमाई सेन, राकेश गुप्ता, रमेश राउत, बादल राउत, राजीव मंडल, पिंटू महतो, बजरंग साव,  सनोज बाउरी सहित सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ताओं ने सहयोग प्रदान किया.

ये भी पढ़ें: 23 जनवरी से सुबह 4 बजे जागेंगे रामलला, दैनिक पूजा का शेड्यूल जारी

Share.
Exit mobile version