रांची : रांची में कोयला मंत्रालय वाणिज्यिक कोयला खदानों की नीलामी एवं कोयला क्षेत्र में अवसरों से संबंधित रोड शो का आयोजन किया गया था. मुख्य अतिथि के रूप में सचिव (कोयला) अमृत लाल मीणा वर्चुअल माध्यम से जुड़े. उन्होंने कहा कि पिछले तीन वर्षा में कमर्शियल माईनिंग के क्षेत्र में क्रांति आ गयी है. पूरी पारदर्शिता के साथ कार्य किया जा रहा है और इसके परिणाम आने लगे हैं. उन्होंने कहा कि देश में ऊर्जा की आवश्यकता को पूरा करने में झारखंड सरकार  का महत्वपूर्ण योगदान है. हमें राज्य सरकार की ओर से जमीन की उपलब्धता एवं अन्य जरूरी सहयोग मिल रहा है. आने वाले समय में कोयले से मिलने वाली राजस्व में निरंतर वृद्धि होगी. उन्होंने निवेशधारकों (बिडर्स) को कहा कि कोयले में निवेश से उन्हें दीर्घकालीन वापसी है और इसका भविष्य काफी उज्जवल है. उन्होंने कहा कि आज के समय में पावर सेक्टरों को समुचित कोयला उपलब्ध कराया जा रहा है.

हर महीने सरकार के साथ मीटिंग

अपर सचिव, कोयला मंत्रालय, भारत सरकार, श्री एम नागराजू ने कहा कि उपरोक्तो से संबंधित राज्यं सरकार के साथ प्रत्येक महीना मीटिंग करने की आवश्यकता है. उन्होंने सफल आयोजन के लिए बधाई देते हुये कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से सभी के बीच नई-नई तकनीकी जानकारी मिलती है और इसका लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक मिलेगा.

ये रहे मौजूद

कार्यक्रम में अपर सचिव कोयला मंत्रालय भारत सरकार एम नागराजू, कोल इंडिया अध्यक्ष पीएम प्रसाद, खान सचिव झारखण्ड सरकार अब्बूक सिद्दकी, उद्योग सचिव झारखंड सरकार जितेन्द्र कुमार सिंह, निदेशक माइंस भू-गर्भ विभाग झारखंड सरकार अरवा राजकमल, डॉ. एए चौहान सहित सीएमडी सीसीएल डॉ.बी वीरा रेड्डी, सीएमडी सीएमपीडीआई मनोज कुमार, निदेशक तकनीकी (संचालन), सीसीएल आरबी प्रसाद, निदेशक कार्मिक सीसीएल हर्ष नाथ मिश्र, निदेशक तकनीकी योजना व परियोजना सीसीएल बी. साईराम, निदेशक (वित्तक) सीसीएल पवन कुमार मिश्रा समेत अन्य मौजूद थे.

इसे भी पढ़ें: प्रसन्ना रॉय से जुड़े ठिकानों पर ईडी की छापेमारी, शिक्षक भर्ती घोटाला से जुड़ा है मामला

Share.
Exit mobile version