Joharlive Team
रांची। झारखंड कैडर के पूर्व आईपीएस अफसर अमिताभ चौधरी को झारखंड लोक सेवा आयोग का चेयरमैन नियुक्त किया गया है। संविधान के अनुच्छेद 316 द्वारा प्रदत शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए झारखंड की राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने नियुक्ति को स्वीकृति दी है। अमिताभ चौधरी की जन्मतिथि 6 जुलाई 1960 है। ऐसे में पदभार ग्रहण करने की तिथि से 62 वर्ष की आयु पूरी करने तक अमिताभ चौधरी झारखंड लोक सेवा आयोग के चेयरमैन के पद पर बने रहेंगे। बता दें कि अमिताभ चौधरी ने ऐच्छिक सेवानिवृत्ति ले ली थी और बीसीसीआई से जुड़ गए थे।