Joharlive Desk

नयी दिल्ली। राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने मशहूर अभिनेता अमिताभ बच्चन को सिनेमा जगत में उल्लेखनीय योगदान के लिए रविवार शाम यहां दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया।

श्री कोविंद ने राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह श्री बच्चन को यह पुरस्कार प्रदान किया। इस अवसर पर श्री बच्चन ने मजाकिया लहजे में कहा, “जब इस पुरस्कार की घोषणा हुई तो मेरे मन में एक संदेह उठा कि क्या कहीं ये संकेत है मेरे लिए कि भाई साहब आपने बहुत काम कर लिया है, अब घर बैठ के आराम कीजिए। उन्होंने कहा कि अभी भी थोड़ा काम बाकी है, जिसे मुझे पूरा करना है।”

इस पुरस्कार की शुरुआत भारतीय सिनेमा के जनक धुंडीराज गोविंद फाल्के की याद में 1969 में हुई थी। सरकार सिनेमा जगत और इसके विकास में उल्लेखनीय योगदान देने वाले लोगाें को इससे सम्मानित करती है। इस पुरस्कार के तहत एक स्वर्ण कमल और 10 लाख रुपये की राशि प्रदान की जाती है।

श्री बच्चन की पहली फिल्‍म 1969 में आयी ‘सात हिंदुस्‍तानी’ थी। उन्हें अग्निपथ, ब्लैक, पा और पीकू सहित चार राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है। उन्हें 2015 में देश का दूसरा सबसे बड़ा नागरिक सम्मान पद्म विभूषण भी प्रदान किया जा चुका है।

Share.
Exit mobile version