रांची: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को झारखंड विधानसभा चुनाव के प्रचार में झारखंड की जनता से भाजपा सरकार बनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार बनने पर राज्य को देश का सबसे समृद्ध राज्य बनाने का उनका वादा है. साथ ही, उन्होंने झारखंड में घुसपैठियों के बढ़ते प्रभाव को लेकर हेमंत सोरेन की सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा कि घुसपैठिए राज्य के युवाओं की नौकरियां छीन रहे हैं और वे “रोटी-बेटी-माटी के लिए खतरा” बन गए हैं.
अमित शाह ने आरोप लगाया कि झारखंड की वर्तमान सरकार, जो झामुमो, कांग्रेस और राजद गठबंधन का हिस्सा है, वोट बैंक की राजनीति के तहत घुसपैठियों को संरक्षण दे रही है. उन्होंने कहा, “अगर घुसपैठ को रोकना है, तो यहां भाजपा की सरकार बनाइए. भाजपा की सरकार बनने के बाद हम एक ऐसा झारखंड बनाएंगे, जहां घुसपैठियों का नामो-निशान नहीं होगा.”
खनिज संपदा से समृद्ध झारखंड को बेजोड़ विकास का वादा
अमित शाह ने झारखंड की खनिज संपदा का जिक्र करते हुए कहा कि राज्य की धरती खनिजों से भरपूर है, लेकिन फिर भी यहां के लोग रोजगार के लिए दूसरे राज्यों में जाने को मजबूर हैं. उन्होंने राज्य में बेरोजगारी के मुद्दे पर भी सवाल उठाए और कहा कि झारखंड की कांग्रेस-झामुमो-राजद सरकार राज्य के खनिज संसाधनों का सही उपयोग नहीं कर रही है. शाह ने राज्य के विकास के लिए भाजपा सरकार की जरूरत को जोर देते हुए कहा, “भाजपा की सरकार बनने पर हम यहां के युवाओं को रोजगार के अवसर देंगे, जिससे उन्हें बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.”
सिलेंडर छाप पर वोट दीजिए, गोपाल कृष्ण पातर को जिताइए
अमित शाह ने भाजपा के उम्मीदवार गोपाल कृष्ण पातर उर्फ राजा पीटर के लिए समर्थन मांगा और कहा, “आप सिलेंडर छाप पर वोट दीजिए, गोपाल कृष्ण पातर को जिताइए. हम झारखंड के युवाओं को यहीं रोजगार देंगे।” उन्होंने दावा किया कि हेमंत सोरेन की सरकार वोट बैंक की राजनीति के लिए घुसपैठियों को झारखंड में बसा रही है. शाह ने राज्य की बेटियों से जुड़े मुद्दे पर भी चिंता जताई और कहा कि “घुसपैठिए यहां की बेटियों से दूसरी, तीसरी और चौथी शादी कर रहे हैं,” जिससे राज्य में आदिवासी समुदाय की आबादी कम हो रही है.
राजा पीटर को जीताने की अपील
अमित शाह ने झारखंड की तमाड़ (एसटी) विधानसभा सीट के लिए जदयू उम्मीदवार गोपाल कृष्ण पातर उर्फ राजा पीटर के समर्थन में भी बयान दिया. शाह ने कहा, “राजा पीटर ने तमाड़ में उपचुनाव में शिबू सोरेन को हराया था, अब हमें उन्हें विधानसभा भेजने का अवसर देना है.” शाह ने झारखंड की जनता से भाजपा को वोट देकर घुसपैठियों को रोकने और राज्य का विकास सुनिश्चित करने की अपील की.