रांची : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज, 3 नवंबर को झारखंड में तीन चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे. वे घाटशिला, सिमरिया और बरकट्ठा में पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में वोट मांगेंगे. इस दिन सुबह साढ़े नौ बजे रांची में भाजपा का संकल्प पत्र जारी करेंगे, जिसमें भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में 150 संकल्प शामिल किए गए हैं.

महिलाओं के नाम 1 रुपए में रजिस्ट्री

भाजपा ने इस घोषणा पत्र में पूर्ववर्ती सरकार की सफल योजनाओं को फिर से लागू करने का आश्वासन दिया है, जिन्हें वर्तमान हेमंत सरकार ने बंद कर दिया था. इनमें महिलाओं के नाम पर एक रुपये में रजिस्ट्री और मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना शामिल हैं. इस योजना के तहत किसानों को प्रति वर्ष एक एकड़ के लिए 5,000 रुपये (अधिकतम 25,000 रुपये) देने की बात कही गई है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान और असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा जैसे कई नेता इस समारोह में उपस्थित रहेंगे.

पीएम मोदी की चुनावी सभाएं कल

4 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चाईबासा और गढ़वा में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे. संभावना है कि 10 नवंबर को वे एक बार फिर झारखंड आएंगे, जिसमें रांची और बोकारो में चुनावी सभाओं का आयोजन किया जा सकता है. भाजपा की ओर से जारी पंचप्रण में महिलाओं के लिए गोगो दीदी योजना के तहत प्रतिमाह 2,100 रुपये और पांच वर्षों में 5 लाख स्वरोजगार का वादा किया गया है, जो महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. इस प्रकार, झारखंड में भाजपा अपनी योजनाओं और संकल्पों के साथ चुनावी मैदान में उतरी है, जो आगामी चुनावों में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है.

Also Read: बड़कुंवर गागराई ने किया क्षेत्र का तूफानी दौरा, झामुमो के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने थामा बीजेपी का दामन

Share.
Exit mobile version