रांची: विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टियां रेस हो गई है. चुनावी सरगर्मी के बीच केंद्रीय नेताओं की सक्रियता भी झारखंड में बढ़ गई है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को रांची में विस्तारित कार्यसमिति की बैठक में शामिल होंगे. जहां वे नेताओं और कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देंगे. इसमें बड़ी संख्या में प्रदेश, जिला व प्रमंडल स्तरीय कार्यसमिति और पार्टी के विभिन्न मोर्चा व प्रकोष्ठों के नेता व कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे. दो सत्रों में होने वाली बैठक के पहले सत्र में शनिवार सुबह 10.30 बजे से प्रदेश के नेता कार्यसमिति के सदस्यों को संबोधित कर रहे है. इसमें सांसदों व विधायकों को सम्मानित भी किया जा रहा है. बैठक के दूसरे सत्र में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे.
ये नेता रहेंगे मौजूद
विधानसभा चुनाव प्रभारी केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, सह प्रभारी असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा, संगठन प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे.