रांची: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने झरिया में बीजेपी प्रत्याशी रागिनी सिंह के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस और झारखंड की महागठबंधन सरकार पर कड़ा हमला बोला. उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर झरिया के मतदाताओं से बीजेपी को समर्थन देने की अपील की और दावा किया कि भाजपा की सरकार ही झारखंड और देश की समृद्धि का रास्ता खोलेगी.

राहुल बाबा, आपकी चौथी पीढ़ी भी धारा 370 वापस नहीं ला सकती

अमित शाह ने कहा, “कांग्रेस पार्टी आरक्षण विरोधी है और देश के पिछड़े वर्गों, दलितों का आरक्षण खत्म करना चाहती है. वे मुस्लिमों के लिए आरक्षण लाना चाहते हैं. क्या आप लोग मुस्लिम आरक्षण के लिए सहमत हैं? नहीं, भाजपा कभी ऐसा नहीं होने देगी.” उन्होंने आगे कहा कि राहुल गांधी और उनकी पार्टी धारा 370 को वापस लाने की बात करती है, लेकिन उन्होंने राहुल गांधी को चुनौती देते हुए कहा, “राहुल बाबा, आप तो क्या आपकी चौथी पीढ़ी भी धारा 370 वापस नहीं ला सकती. जम्मू और कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा है और इसे हमसे कोई नहीं छीन सकता.”

कांग्रेस-झामुमो सरकार ने सेना की जमीन तक पर कब्जा किया

अमित शाह ने राज्य सरकार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा, “झारखंड में कांग्रेस और झामुमो सरकार ने 1000 करोड़ का खनन घोटाला किया है, मनरेगा में घोटाला किया है और सेना की ज़मीन पर कब्जा किया है. इन लोगों ने सत्ता में रहते हुए केवल लूट मचाई है.” शाह ने यह भी कहा कि बीजेपी सरकार बनने पर भ्रष्टाचारियों को सजा दी जाएगी और लूट की कमाई वापस लाई जाएगी.

भाजपा सरकार बनाइए हर महीने 2100 रुपए खाते में जाएंगे

अमित शाह ने भाजपा की योजनाओं को भी साझा किया और दावा किया कि अगर झारखंड में भाजपा सरकार बनती है, तो हर महीने 2100 रुपये लोगों के खातों में जाएंगे, गैस सिलेंडर की कीमत 500 रुपये से ज्यादा नहीं होगी और हर दीवाली और रक्षा बंधन दो मुफ्त गैस सिलेंडर दिए जाएंगे. इसके अलावा, उन्होंने युवाओं के लिए बेरोजगारी भत्ता देने और किसानों के लिए धान की खरीद 3100 रुपये प्रति क्विंटल करने का वादा किया.

रेड कारपेट बिछाकर घुसपैठिये बुला रही हेमंत सोरेन की सरकार

अमित शाह ने कहा, “हेमंत सोरेन की सरकार घुसपैठियों को लाल चादर बिछाकर बुलाती है. हमारी सरकार बनाओ, हम हर घुसपैठिए को चुन-चुन कर देश से बाहर निकालेंगे.” उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा सरकार झारखंड में कोई नया घुसपैठिया नहीं आने देगी और राज्य की सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी उठाएगी.

कांग्रेस ने राम मंदिर निर्माण रोकना चाहा, अब हम काशी विश्वनाथ कॉरिडोर बना रहे हैं

अमित शाह ने राम मंदिर निर्माण का भी जिक्र किया और कहा, “कांग्रेस पार्टी ने राम मंदिर निर्माण को रोकने की कोशिश की, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उसे पूरा किया. अब हम काशी विश्वनाथ कॉरिडोर और सोमनाथ मंदिर का भी निर्माण कर रहे हैं.” अमित शाह ने अपने संबोधन के अंत में रागिनी सिंह को झरिया से प्रचंड बहुमत से जीत दिलाने की अपील की और कहा, “हमारी दीदी को जीताओ, फिर व्यापारियों को कभी खंडनी नहीं देनी पड़ेगी, और कोयला तस्करी भी समाप्त हो जाएगी.”

https://x.com/ani_digital/status/1856251152741933306

Also Read: पीएम मोदी की देवघर में 13 को जनसभा, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

Share.
Exit mobile version