पलामू : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को पलामू जिले के छतरपुर में आयोजित चुनावी सभा में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो), मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और कांग्रेस पार्टी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) के रहते कभी भी अल्पसंख्यकों को आरक्षण नहीं मिलेगा.
अमित शाह ने कांग्रेस के नेताओं को भी निशाने पर लेते हुए कहा कि महाराष्ट्र में कांग्रेस पार्टी ने मुस्लिम संगठनों से 10 प्रतिशत आरक्षण देने का वादा किया था. उन्होंने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा, “राहुल गांधी जी, चाहे आपके मन में जो भी षड्यंत्र हो, यह स्पष्ट कर दूं कि भाजपा के शासन में अल्पसंख्यकों को आरक्षण नहीं मिलेगा.”
अमित शाह ने आगे कहा कि अगर झारखंड में मुसलमानों को आरक्षण दिया गया तो इसका सीधा असर आदिवासियों, पिछड़ा वर्ग और दलितों के आरक्षण पर पड़ेगा. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस इन वर्गों का आरक्षण कम करके मुसलमानों को आरक्षण देने की योजना बना रही है. शाह ने इसे कड़ी चुनौती दी और कहा, “हम इसे किसी भी हाल में नहीं होने देंगे.”
https://x.com/BJP4India/status/1855156155175358826
अमित शाह ने भाजपा के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में किए गए कामों को भी उजागर किया. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा दिलवाया है, जो कांग्रेस पार्टी कभी नहीं कर पाई. शाह ने यह भी स्पष्ट किया कि भारतीय संविधान में धर्म के आधार पर आरक्षण देने का कोई प्रावधान नहीं है और कांग्रेस पार्टी इस मूल सिद्धांत का उल्लंघन कर रही है.
अमित शाह ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार ने पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा दिलाने का ऐतिहासिक कदम उठाया, जिससे अब पिछड़े वर्गों को उनके हक का पूरा अधिकार मिलेगा. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस की नीति पर सवाल उठाते हुए यह भी कहा कि वे केवल आरक्षण की बात करते हैं, जबकि भाजपा का ध्यान सामाजिक न्याय और समान अवसर प्रदान करने पर है.
अमित शाह ने इस चुनावी सभा में एनडीए प्रत्याशी पुष्पा देवी के पक्ष में भी प्रचार किया. उन्होंने कहा कि इस बार झारखंड की जनता कांग्रेस और झामुमो की नीतियों को नकारेगी और भाजपा को समर्थन देगी, क्योंकि भाजपा ने हमेशा गरीब, दलित, आदिवासी और पिछड़े वर्गों के अधिकारों की रक्षा की है.
Also Read: रांची में पीएम मोदी का रोड शो कल, बोकारो-गुमला में जनसभा को करेंगे संबोधित
रांची: देश के तीन सर्वश्रेष्ठ थाना में से एक अवार्ड झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत…
जामताड़ा: संविधान दिवस के अवसर पर जामताड़ा पुलिस द्वारा संविधान की उद्देशिका का पाठ कर…
रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की चुनावी जीत के बाद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी…
गोड्डा: अदाणी अन्नपूर्णा कार्यक्रम के अंतर्गत 26 नवंबर को डुमरिया पंचायत भवन में वर्मी कम्पोस्ट…
चंडीगढ़: 26 नवंबर को चंडीगढ़ से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां फेमस रैपर…
रांची: झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दो दिवसीय संथाल दौरे पर पहुंचे. उन्होंने सबसे…
This website uses cookies.