रांची: बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र, जिसे संकल्प पत्र का नाम दिया गया है, का लोकार्पण किया. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी के प्रदेश आलाकमान ने इसे रांची के रेडिशन ब्लू में जारी किया. इस संकल्प पत्र की विशेषता यह है कि इसे भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है, जिसमें 150 प्रमुख संकल्प शामिल हैं. इस घोषणा पत्र में उन योजनाओं को पुनः शामिल किया गया है, जिन्हें हेमंत सोरेन की सरकार ने बंद कर दिया था.
https://x.com/ANI/status/1852944557488628076
पहले से जारी पंच प्रण
बता दें कि पार्टी ने पहले ही पंच प्रण जारी किया था, जिसमें सरकार बनने पर गोगो दीदी योजना और लक्ष्मी जोहार योजना की शुरुआत करने का वादा किया गया है. इसके अतिरिक्त, 5 लाख स्वरोजगार के अवसर प्रदान करने और 2.87 लाख खाली पदों को निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से भरने का संकल्प लिया गया है. साथ ही, घर निर्माण के लिए मुफ्त बालू उपलब्ध कराने का भी आश्वासन दिया गया है. यह घोषणा पत्र आगामी चुनावों में पार्टी की नीतियों और कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत करता है, जिससे मतदाताओं को आकर्षित करने की कोशिश की जा रही है.
https://x.com/BJP4India/status/1852944069808529832