रांची : पेपर लीक करने वालों को उल्टा लटकाकर सीधा करेंगे. JSSC- CGL परीक्षा को करेंगे रद्द. पूर्व की CGL परीक्षाओं और सभी प्रमुख पेपर के लीक मामलों की CBI जांच करवाएंगे. अमित शाह ने कहा कि यह चुनाव सरकार बदलने का नहीं, बल्कि झारखंड के भविष्य को सुनिश्चित करने का चुनाव है. बेरोजगारी और पेपरलीक से युवा त्रस्त हैं. भ्रष्टाचार से त्रस्त जनता भाजपा सरकार को ढ़ूंढ़ रही है. भाजपा सभी पार्टियों से अलग है. जो कहती है वह करती है. जब जब भाजपा सत्ता में आयी, सभी संकल्पों को पूरा किया. पिछड़ा, गरीब, दलित आदिवासी सब इसकी राह देख रहे हैं. यह संकल्प पत्र सिर्फ भाजपा का नहीं बल्कि करोड़ों झारखंडियों की आशा की किरण है. यह कुशासन और भ्रष्टाचार के अंत का प्रतिरूप है. आदिवासियों की जमीन की सुरक्षा का संकल्प है. श्री शाह रांची में भाजपा के संकल्प पत्र का लोकार्पण करने के बाद मीडिया के सवालों का जवाब दे रहे थे.

Also Read: मैं लाया हूं 1 लाख करोड़ का हिसाब, हिम्मत है तो हेमंत सोरेन जनता को दीजिए जवाब: अमित शाह

Share.
Exit mobile version