नई दिल्ली: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव प्रचार के बीच केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आज विदर्भ क्षेत्र में होने वाली अपनी सभी रैलियां अचानक रद्द कर दी हैं. सूत्रों के मुताबिक, शाह ने नागपुर से दिल्ली के लिए उड़ान भर ली है, जिससे राज्य में चुनाव प्रचार को लेकर एक बड़ी हलचल मच गई है.
रैलियां क्यों रद्द हुईं?
जानकारी के अनुसार, अमित शाह की विदर्भ में आज कई रैलियां तय थीं, लेकिन इन सभी को रद्द कर दिया गया. हालांकि, रैलियां रद्द करने के पीछे कोई आधिकारिक कारण अभी तक स्पष्ट नहीं किया गया है. अमित शाह के अचानक दिल्ली रवाना होने को लेकर राजनीतिक और मीडिया में कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं.
महाराष्ट्र चुनाव की स्थिति
महाराष्ट्र में 288 विधानसभा सीटों के लिए 20 नवंबर को मतदान होने हैं, और 23 नवंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे. इस बीच अमित शाह का चुनावी दौरा रद्द होना, खासतौर पर भाजपा के लिए एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम है, क्योंकि वह राज्य में अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के लिए जोरदार प्रचार कर रहे थे.
चर्चाओं का बाजार गर्म
अमित शाह का यह अचानक निर्णय पार्टी और राज्य में चुनावी रणनीतियों को लेकर चर्चाओं का केंद्र बन गया है. राजनीतिक पर्यवेक्षकों का कहना है कि शाह के दिल्ली जाने से भाजपा के चुनावी प्रचार में कोई बदलाव आ सकता है. अब देखना होगा कि यह फैसला महाराष्ट्र में भाजपा की चुनावी रणनीति पर कैसे असर डालता है. अभी तक, केंद्रीय गृहमंत्री के दिल्ली जाने के कारणों पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन इसकी पुष्टि होने के बाद ही इस निर्णय की वास्तविक वजह का खुलासा हो पाएगा.
Also Read: आदिवासी श्रद्धालुओं से भरी बस पलटी, महिला की मौत, दो दर्जन सवार जख्मी