रांची: भाजपा कार्यालय में प्रदेश प्रवक्ता अमित मंडल ने प्रेस वार्ता को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार के कार्यकाल में हुई परीक्षाएं और रिजल्ट प्रकाशन से संबंधित विषय बिंदुओं पर प्रश्न चिन्ह लग गया. वर्तमान में झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के परीक्षा पत्र लीक मामले के बाद अध्यक्ष ने इस्तीफा दे दिया. झारखंड में अब तक जेपीएससी या जेएसएससी के किसी भी परीक्षा कंडक्ट कराने में संबंधित एजेंसियां सफल नहीं हो पाई. उन्होंने इस विषय पर राज्य सरकार से चार सवाल किया. साथ ही कहा कि इन सवालों को झारखंड विधानसभा के पटल पर भी रखेंगे.

विधायक अमित मंडल ने कहा कि जिस प्रकार से वर्तमान की राज्य सरकार युवा बेरोजगारों के साथ खिलवाड़ करने का काम कर रही है. अब तक जितनी भी परीक्षाएं कराई गई वह सारी परीक्षाएं कहीं ना कहीं संदेह के घेरे में आती है. इस पर संबंधित एजेंसियों एवं राज्य सरकार का भ्रष्टाचार उजागर होता दिख रहा है.

ये भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में बर्फीला तूफान, एक की मौत, एक विदेशी सैलानी लापता

Share.
Exit mobile version