रांची । कभी हेमंत सोरेन के करीबी माने जाने वाले और AJSU सुप्रीमो सुदेश महतो को हराने वाले सिल्ली के पूर्व विधायक अमित महतो ने अपने ही CM को अल्टीमेटम दिया है। सोशल मीडिया पर एक के बाद एक पोस्ट लिखकर उन्होंने अपनी बातें रखी है। उन्होंने कहा कि अगर 1 महीने के अंदर हेमंत सरकार पुनर्विचार कर खतियान आधारित स्थानीय और नियोजन नीति नहीं बनाती है और बाह्य भाषाओं को क्षेत्रीय भाषा की सूची से नहीं हटाती है तो वे 20 फरवरी को JMM से इस्तीफा दे देंगे। इतना ही नहीं उन्होंने झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) और झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) पर भी निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि JPSC और JSSC पूरे भारत के सबसे भ्रष्ट आयोग में शुमार है।
इस्तीफा रखें तैयार : BJP
वहीं, BJP ने भी अमित महतो के बहाने पर निशाना साधने से कोई मौका नहीं चूकी। अमित महतो के पोस्ट को शेयर करते हुए BJP के प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने लिखा है कि उन्हें अपना इस्तीफा तैयार रखना चाहिए। मौजूदा सरकार को झारखंडी और झारखंडी भावनाओं से कोई सरोकार नहीं है। मैनिफेस्टो में दिए वादे को भूल गई है। ट्रांसफर-पोस्टिंग चरम पर है। यहां तो मंत्रियों की भी नहीं सुनी जा रही है।