Joharlive Team
रांची। लॉक डाउन में केंद्र सरकार ने बड़े पैमाने पर आइएएस स्तर के अधिकारियों का तबादला किया है। इस दौरान झारखंड कैडर के अधिकारी 1985 बैच के अमित खरे सूचना व प्रसारण विभाग का सचिव बनाया गया है। इनकी जगह पर शिक्षा विभाग में सीबीएसई की चेयरपर्सन रह चुकी अनिता कारवाल को पदस्थापित किया गया है। अनिता गुजरात कैडर की 1988 बैच की अधिकारी हैं। जबकि, स्वास्थ्य सचिव प्रीति सूडान को तीन महीने का विस्तार दिया है। इससे संबंधित अधिसूचना रविवार को जारी की गई है। मालूम हो कि कोरोना वायरस के खतरे के मद्देनजर समाचार मीडिया के सामने आनेवाली गंभीर चुनौतियां चाहे वह प्रिंट हो या टीवी, विज्ञापन या फिल्म उद्योग, को देखते हुए अमित खरे को विभाग सौंपा गया है। वर्तमान में वे उच्च शिक्षा सचिव का प्रभार संभाल रहे थे। अमित खरे पूर्व में सूचना व प्रसारण विभाग सचिव रह चुके हैं।