रांची : मनी लाउंड्रिंग केस में गिरफ्तार कारोबारी अमित अग्रवाल को रिम्स लाया गया। बताया जाता है कि अमित अग्रवाल ने जेल में पेट दर्द की शिकायत की थी। मिली जानकारी के मुताबिक अमित अग्रवाल लंबे समय से कब्ज की समस्या से पीड़ित हैं। बता दें कि जनहित याचिका मैनेज करने के एक मामले में ईडी ने 7 अक्टूबर को कोलकाता के व्यवसायी अमित अग्रवाल को गिरफ्तार किया गया था। बाद में उन्हें न्यायिक हिरासत में बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार भेज दिया गया। इस मामले में झारखंड हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता राजीव कुमार भी आरोपी हैं।
7 अक्टूबर को गिरफ्तार किए गए थे अमित अग्रवाल
बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय ने कारोबारी अमित अग्रवाल के खिलाफ विशेष पीएमएलए अदालत में अभियोजन शिकायत भी दायर की है। मामले में उनको झारखंड हाईकोर्ट के अधिवक्ता राजीव कुमार के साथ मुख्य आरोपी बनाया गया है। ये पूरा मामला झारखंड हाईकोर्ट में दाखिल एक जनहित याचिका को मैनेज करने से जुड़ा है। दरअसल, मामले की शुरुआत 31 जुलाई को हाईकोर्ट के वकील राजीव कुमार की गिरफ्तारी से हुई थी।