रांची /गुमला : एसीबी की टीम ने मंगलवार की दोपहर करीब 3:00 बजे भरनो अंचल के अमीन श्रवण कुमार को ₹10 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथ उसके आवास से धर दबोचा. करीब 10 मिनट की कार्रवाई के उपरांत एसीबी की टीम ने अमीन को अपने साथ रांची ले गई. बताया जा रहा कि कुम्हरो गांव निवासी अनिल उरांव से जमीन का कागज ऑनलाइन कराने के नाम पर पैसे की डिमांड की गई थी और कई दिनों से ग्रामीण को दौड़ाया जा रहा था, जिससे ग्रामीण काफी परेशान था. थक हारकर ग्रामीण ने इसकी सूचना एसीबी की टीम को दी. ₹10000 में अमीन ने सौदा डील किया था. अमीन ने पैसा के साथ ग्रामीण को अपने घर बुलाया था. पैसा देने के दौरान टीम ने उसे घर में ही धर दबोचा. जब तक आसपास के लोग पूरा मामला समझ पाते, तब तक टीम अमीन को अपने साथ लेकर रांची निकल गई.
इसे भी पढ़ें: 522 करोड़ के जीएसटी घोटाला का आरोपी अमित व सुमित गिरफ्तार, रांची के विवेक रडार पर