गढ़वाः  तूफान के बीच बंसवारी उखड़ने से उसके नीचे छिपे तीन शख्स की बांस के नीचे दबने से मौत हो गई. मृत लोगों को बाहर निकालने के लिए जेसीबी का प्रयोग किया जा रहा है. सूचना मिलते ही प्रशासनिक और पुलिस पदाधिकारी घटना स्थल पर पहुंच गए. बता दें कि बरवाही गांव के फेकन भुइयां, मैनेजर भुइयां और राजेंद्र भुइयां गांव के ही बौलिया तालाब में मछली पकड़ने गए थे, उसी समय तूफान आ गया.

वे उससे बचने के लिए पास के एक बांस की बंसवारी के नीचे छिप गए. लेकिन तूफान ने बंसवारी को ही उखाड़ दिया. तीनों बंसवारी के नीचे दब गए, जिससे उनकी मौत हो गई. ग्रामीण बांस पेड़ के नीचे दबे लोगों को निकालने में विफल रहे, बाद में जेसीबी मंगवाकर उनके शव बाहर निकाले गए. इधर, इसकी सूचना पर एसडीपीओ अवध कुमार यादव, इंस्पेक्टर सर थाना प्रभारी कृष्ण कुमार, बीडीओ कुमुद झा एवं सीओ मयंक भूषण सहित कई प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारियों की निगरानी में जेसीबी द्वारा बंसवारी में फंसे तीनों शवों को निकाला गया एवं उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गढ़वा भेजा. इस संबंध में पूछे जाने पर बीडीओ कुमुद झा ने कहा कि तूफान से बंसवारी उखड़ गई, जिसमें दबकर तीन लोगों की मौत हो गई. प्रशासन ने कहा कि मृतक के परिजनों को आपदा विभाग सहयोग करेगा.

Share.
Exit mobile version